मयखानें ने भी आज रुसवा कर दिया,
जब उसे पता चला हमने खुद को तुमसे जुदा कर दिया,
मय ने भी नशे को अलविदा कर दिया या,
जब मैंने हाथ छोडा़ और तुझे फना कर दिया।
जब उसे पता चला हमने खुद को तुमसे जुदा कर दिया,
मय ने भी नशे को अलविदा कर दिया या,
जब मैंने हाथ छोडा़ और तुझे फना कर दिया।
इतनी थीं मोहब्बत की बदनाम हो गई,
समन्दर थीं फिर भी गुमनाम हो गई,
मयखाने में क्या मिलती उसको पनाह,
ये तो तेरे नशे में सरेआम हो गई।
समन्दर थीं फिर भी गुमनाम हो गई,
मयखाने में क्या मिलती उसको पनाह,
ये तो तेरे नशे में सरेआम हो गई।
इक कशिश थीं, उसका नशा था,
पयमाने ने भी छलक के दम तोड़ा था,
हमारी रूसवाई जब जुदाई हो गई,
मय की भी मयखाने से लड़ाई हो गई।
पयमाने ने भी छलक के दम तोड़ा था,
हमारी रूसवाई जब जुदाई हो गई,
मय की भी मयखाने से लड़ाई हो गई।