यूं मेरी मोहब्बत का इम्तिहान ना ले,
कि मोहब्बत रुसवा हो कहे अब उसका नाम ना ले।
अब तो समझ मेरे प्यार की गहराई,
तोडने लगी हैं ये तन्हाई।
रुसवा सी हैं मुझसे मेरी जिंदगी,
अधूरी सी हैं मेरी हर खुशी।
अब यूं मुझे परेशान ना कर,
नम आखों को हैरान ना कर।
या तो साथ होकर ये तन्हाई ना दें,
या मुझे जीने की दुहाई ना दें।
कि मोहब्बत रुसवा हो कहे अब उसका नाम ना ले।
अब तो समझ मेरे प्यार की गहराई,
तोडने लगी हैं ये तन्हाई।
रुसवा सी हैं मुझसे मेरी जिंदगी,
अधूरी सी हैं मेरी हर खुशी।
अब यूं मुझे परेशान ना कर,
नम आखों को हैरान ना कर।
या तो साथ होकर ये तन्हाई ना दें,
या मुझे जीने की दुहाई ना दें।